• Others
  • चौसा में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

    चौसा,मधेपुरा/गांधी पुस्तकालय चौसा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 118 वी जयंती समारोह उल्लास पूर्वक आयोजित किया गया।उनके तैलीय चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई lइसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।गांधी जयंती राष्ट्रीय त्योहार पर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा,मधेपुरा/गांधी पुस्तकालय चौसा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 118 वी जयंती समारोह उल्लास पूर्वक आयोजित किया गया।उनके तैलीय चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई lइसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।गांधी जयंती राष्ट्रीय त्योहार पर पुस्तकालय परिसर में अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा ध्वजारोहण कर सलामी दी l

    मानव सेवा आश्रम के संत योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के महासंग्राम के महानायक महात्मा गांधी और जय जवान और जय किसान का मंत्र देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दो लाल एक दिन जन्म होना भारत के लिए गौरवशाली इतिहास रहा है l महापुरुषों की जयंती होने से समाज में इसका गहरा प्रभाव पड़ता है l पुस्तकालय के सचिव विनोद आजाद ने कहा कि गांधी का जीवन ही एक संदेश हैl

    समारोह में पुस्तकालय के पुस्तकाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण मंडल, साहित्यकार संजय कुमार सुमन, जवाहर चौधरी, ओम प्रकाश मेहता, अखंड स्वरूप, प्रमोद दास, अवधेश कुमार, श्रीकांत मेहता, परमानंद मंडल, आरिफ आलम, माखनलाल चतुर्वेदी, गोपाल शाह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे l समारोह की अध्यक्षता श्रवण कुमार पासवान ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने की।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together