पुरैनी,मधेपुरा/ पुरैनी प्रखंड के अंतर्गत नरदह पंचायत वार्ड नंबर 04 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर सेविका रीना कुमारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संचालित केंद्र पर विभिन्न प्रकार के हरी सब्जियां एवं खाद्य सामग्रियों से संबंधित पोषण स्टॉल लगा कर बच्चे एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया।
सेविका रीना कुमारी ने लोगों को जागरूक करते हुए व बच्चों के पोषण को लेकर चर्चा करते हुए बच्चों की लंबाई वजन एवं पोषण स्तर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा पोषण हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है। सभी लोगों को कम से कम प्रत्येक दिन अमरुद, केला पपीता ,सेव, हरी सब्जियां एवं सहजन का सेवन जरूर करना चाहिए ताकि शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके। संतुलित आहार के माध्यम से वैसे बच्चे एवं महिलाओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है।
मौके पर सहायिका गायत्री देवी, नवीन कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद.