अमन कुमार/ सहरसा/सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय परिसर में युवाओं ने पेड़ लगाकर अनोखे ढंग से जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित इलाके के कई युवा उपस्थित रहे। दरअशल सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले युवा पत्रकार अमन कुमार के जन्म दिवस पर युवाओं ने दर्जनों पेड़ लगाकर जल जीवन हरियाली का संरक्षित करने का संदेश दिया है।
इस मौके पर मौजूद युवाओं ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने जन्मदिन पर अगर एक – एक पेड़ लगाए तो इससे पर्यावरण बचा रहेगा चारों ओर हरियाली रहेगी। वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढनिया ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। इस प्रकार के मुहिम से पर्यावरण भी बचेगा और हमारा मानव जीवन भी बचेगा। उन्होंने इस मुहिम को सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान का अभिन्न अवयव मानकर इसकी प्रशंसा की।