मधेपुरा : ओम पब्लिक स्कूल चौसा में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
चौसा, मधेपुरा/ओम पब्लिक स्कूल कृष्ण टोला चौसा परिसर में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाज सेविका मंजुला देवी ने दीप प्रज्वलित कर की। मौके पर मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले सभी प्रतिभागी एवं विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सोनू कुमार ने किया।सभी आगत अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश यादव,शिक्षक ब्रजेश कुमार, निरंजन कुमार ने माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाबा विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशल कुमार यादव ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं सभी बच्चों को कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है। जिससे विद्यालय के साथ साथ अभिभावकों का भी नाम रोशन हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे बढने की प्रेरणा के साथ समाज को विभिन्न क्षेत्रों से नई-नई प्रतिभाएं मिलती है। इसके लिए समाज को इन प्रतिभाओं को दिशा-निर्देश एवं संसाधनों की पूर्ति में सहयोग करना आवश्यक है। शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही देश के विकास में सहयोगी हो सकता है।
पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर उत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को समय का महत्व समझना होगा, क्योंकि समय कभी लौटकर वापस नहीं आता। यदि विद्यार्थी संकल्प ले लें तो कोई भी चीज असंभव नहीं है। साध्वी सुधा दासिन ने कहा कि
कहा कि हमें शिक्षा से ज्यादा संस्कार पर भी ध्यान देना होगा। आज ना तो बच्चों के माता पिता संयमित और ना ही उनके बच्चे।बच्चों में संस्कार माता पिता से ही आता है इसलिए माता पिता को सबसे ज्यादा संयमित रहना चाहिए।
साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है। शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने समाजहित मे किये जा रहे कार्य की प्रशँसा करते हुए मेघावी प्रतिभाशाली छात्रो को अध्ययन के लिए प्रगतिपथ पर आगे बढने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।जिसमें बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति गीत एवं देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य एवं हास्य प्रहसन प्रस्तुत कर लोगों को हंसने एवं झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी।निदेशक सोनू कुमार एवं शिक्षक निरंजन कुमार ने स्वागत भाषण में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संयमित दिनचर्या और मेहनत के दम पर बच्चों ने सफलता अर्जित की है।
इस अवसर पर शिक्षक मिथलेश कुमार, फैयाज आलम, सतीश कुमार, नौशाद आलम, बबलू कुमार, रिंकू कुमार, प्रकाश रंजन,निरंजन कुमार, दिनेश कुमार समेत दर्जनों की संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।