भागलपुर से हवाई यात्रा शुरू करने को लेकर 39 वें दिन भी जारी रहा धरना
👉संत ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने कहा हवाई सेवा की शुरुआत को लेकर सार्थक पहल नहीं किया जाता है, तब तक अब यह आंदोलन नहीं थमेगा। 👉संघर्ष समिति के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध मंडल ने कहा लगातार 39 वें दिन धरना चल रहा है पर सरकार के आला अधिकारी कान में तेल डाले कुम्भकर्ण की निंद्रा में सोए हुए हैं
भागलपुर प्रतिनिधि/भागलपुर से हवाई जहाज उड़ाने को लेकर हवाई जहाज संघर्ष समिति भागलपुर का 39 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। धरना में पुरवोत्तर बिहार के सबसे चर्चित संत ज्ञान स्वरूप तपसी समेत दर्जनों की संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवियों व संघर्ष समिति के सदस्यों ने भाग लिया।संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना अब रंग लाने लगा है। 46 साल बाद एक बार फिर से भागलपुर से विमान सेवा शुरू हाेने की आस जग गई है।
संघर्ष समिति के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध मंडल ने कहा कि 1975 व 76 में भागलपुर के हवाई अड्डा से 36 सीटर विमान उड़ान भरते थे। कलिंगा एयरलाइंस के विमान सुबह 8 बजे काेलकाता से उड़ान भरते थे और सुबह 9.30 बजे भागलपुर पहुंचते थे। फिर यहां से सुबह 9.40 बजे पटना, मुजफ्फरपुर, रक्साैल हाेते हुए पटना से वापस शाम 5 बजे भागलपुर आते थे। फिर यहां से यात्री काे लेकर काेलकाता शाम 6.30 बजे पहुंचते थे। दाे साल के बाद दोनों एयरलाइंस में मतभेद हाेने से हवाई सेवा बंद हाे गई। इसके बाद अब तक नहीं शुरू हाे सकी।उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू हाेने से ये हाेंगे कई फायदे पर कोई ध्यान ही नही देते हैं।लगातार 39 वें दिन धरना चल रहा है पर सरकार के आला अधिकारी कान में तेल डाले कुम्भकर्ण की निंद्रा में सोए हुए हैं।उन्होंने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने से आपातकालीन स्थिति में मरीजों को एयर एंबुलेंस से ले जाने में मदद मिलेगी,बड़े व्यवसायी भागलपुर आएंगे, सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिलेगा,विक्रमशिला महाविहार स्थल के भ्रमण काे पर्यटकाें की संख्या बढ़ेगी,जरूरत के मुताबिक बड़े अस्पतालों से डाॅक्टराें की टीम भागलपुर आ सकेगी,भागलपुर एजुकेशन हब के रूप में डेवलप करेगा, बाहर से एक्सपर्ट आ सकेंगे।
संत ज्ञान स्वरूप तपसी ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी ही चाहिए। दिल्ली से पटना तक लोग आसानी से पहुंच जाते हैं। पटना से भागलपुर आने में घंटों लग जाते हैं। जब छोटे-छोटे शहर से हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है, तो फिर भागलपुर से क्यों नहीं।जब तक भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत को लेकर सार्थक पहल नहीं किया जाता है, तब तक अब यह आंदोलन नहीं थमेगा।
धरना कार्यक्रम में कार्यक्रम में हवाई सेवा संघर्ष समिति के संयोजक सुबोध मंडल, महंत दास जी,झुग्गी झोपड़ी के संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतपाल जी,मानव दूत रामप्रवेश सिंह निषाद,अशोक सिंह आदि प्रमुख उपस्थित थे।