मधेपुरा/स्थानीय हॉली क्रॉस एवं हॉली क्रॉस गर्ल्स स्कूल परिसर में 15 अगस्त को पूर्वाह्न 9 बजे प्राचार्य सह निदेशक डा० बन्दना कुमारी ने तिरंगा ध्वज फहराया । इस अवसर पर दोनों विद्यालयों में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल, मधेपुरा में कक्षा 9वीं द्वारा निर्मित ने लाल किला का मॉडल कार्यक्रम का आकषण कन्द्र रहा ( सत्यप्रकाश एवं उनके सहयोगी छात्रों) वही भूमिका वर्ग – 9वीं साक्षी सुप्रिया वग- 7वीं कुमारी अजब, आरती ने जय जवान, जय किसान का मॉडल बनाकर यह संदेश दिया कि हमें किसानों और जवानों के त्याग को समझना चाहिए। वहीं 9 वीं के छात्रा ने सात शहोद का बेहतरीन प्रर्दशन किया ।
इस अवसर पर सी० बी० एस० इ० 10वीं परीक्षा परिणाम 2022 में स्कूल टॉपर होने पर नीतिन कुमार को 5001 /-रूपये चेक तथा प्रमाण- देकर सम्मानित किया गया, वही विद्यालय छात्रावास में पढ़ रहे छात्रों में जिनके पिता आर्मी व थल सेना में कार्यरत है, उनके पिता व माता को अंगवस्त्र एवं तिरंगा भेंट कर विद्यालय सचिव गजेन्द्र एवं प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया ।
सैनिक श्री विवेक कुमार, सैनिक की पत्नी श्रीमती मनी देवी, पत्नी गौरी देवी, रीमा देवी को सम्मानित कर 75 वें वर्षगाँठ पर सैनिक सम्मान की परंपरा की शुरूआत की गई। वहीं इस अवसर पर आयोजित डिजिटल माध्यम से क्वींज प्रश्नोत्तरी ( 9वी 10वीं) प्रवीण कुमार के द्वारा पेन्टिंग, भाषण, टेबल, वाचन, आदि प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
बैंड दल, स्काउट एण्ड गाइड ने झंडे को सलामी दी प्रदीप हाजरा पी० टी० आई० के बेहतर निर्देशन हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं हिस्दुस्तान ओलपियाड में जिला टॉपर होन पर छात्र अनुप्रिया वर्ग-2 एवं स्नेहा प्रिया वर्ग-4 को दैनिक हिन्दुस्तान द्वारा 2100 रू० का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।