मधेपुरा/बीएन मंडल विवि के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विवि के पुस्तकालय सूचना एवं विज्ञान विभाग से एमएलआईएस सत्र-2019-20 के टॉपर राहुल कुमार को 03 अगस्त 2022 को राज्यपाल फागू चौहान एवं कुलपति डॉ आर के पी रमन के उपस्थित में गोल्ड मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
श्री राहुल कुमार मधेपुरा आनंद विहार वार्ड नं.02 में रहकर अपना अध्ययन कर रहे थे। वे मूल रूप से शंकरपुर प्रखंड के रायभीर अरताहा गाँव निवासी हैं।
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति डॉ आरकेपी रमन, विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, पूर्व कुलसचिव डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव,डॉ नरेश कुमार, डॉ ललन प्रसाद आद्री,डॉ जवाहर पासवान,डॉ सुधांशू शेखर,तुरबसू, सिधू कुमार,राजीव कुमार,पी यदुवंशी को दिया है।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में अधिवक्ता संघ के सचिव संजीव कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार,नगर अध्यक्ष अंकेश गोप,जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रशांत कुमार, सुधांशु कुमार,अमित बलटन, सौरव यादव,विकास कुमार,संतोष यादव सहित अन्य ने बधाई दिया है।















