Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सर्पदंश से 9 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत

- Sponsored -

नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ चौसा थाना क्षेत्र के कलासन वार्ड 6 में एक 9 वर्षीय बालक को सांप ने डस लिया जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार कलासन वार्ड नंबर 6 निवासी हसमूल के 9वर्षीय पुत्र दिलदार बकरी चराने आईटीआई कालेज के पास ही गए थे जहां जहरीले सांप ने डंस लिया जिसे ग्रामीण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया लेकिन उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन

विज्ञापन

ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लक्षण मिलने पर तत्काल इलाज किया लेकिन उसकी मौत हो गई. सूचना पर चौसा थाना से पुलिस आकर पोस्मार्टम के लिए भेजने की बात कही तो मृतक के पिता ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने लिखित आवेदन ले लिया. वही परिजनों ने शव को लेकर चले गए. मृतक दो भाई चार बहन में से दूसरे संतान थे पिता हसमूल माता मरजीना दादा सुधीर सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इस मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया लिखित आवेदन ले लिया गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply