रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज,मधेपुरा/ मुरलीगंज पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.पुलिस ने यह कार्रवाई मध निषेध विभाग पटना के द्वारा दिए गये सुचना के आधार पर किया है.इस मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई जबकि 13 लोगों पर प्राथमिक दर्ज किया गया है.पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियो के पास से 95 हजार रूपए और दस मोबाइल बरामद किया है और गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार नम्बर के तीन स्कार्पिओ भी जब्त किया है.
बताया गया कि रविवार की रात मध निषेध पटना के सूचना पर मुरलीगंज पुलिस ने बिहारीगंज रोड में रतनपट्टी मोड़ पर वाहन जांच के क्रम एक स्कार्पिओ से भारी मात्रा में शराब बरामद और दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया.वही पूछताछ के उपरांत उत्पाद विभाग एवं पुलिस ने खगड़िया जिला अंतर्गत एक होटल से सात लोगो को दो स्कार्पिओ के साथ गिरफ्तार कर लाया गया. मंगलवार को मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार नौ लोगो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्तार लोगों में 1. अबोध कुमार उम्र 32 वर्ष घर हंसडीहा 2 .सोनू कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पिता संजीव कुमार सिंह घर बीसबन्ना 3. जितेंद्र कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता राम चरित्र चौधरी घर रतनपुरा थाना बरियारपुर 4. अखिलेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता कांग्रेश यादव, 5. अरुण कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता मनोज मंडल, 6. देवीलाल पिता विनोद यादव घर सपहा ,7. निलेश कुमार कुशवाहा उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय किरण महतो ,8. सोनू कुमार उम्र 28 वर्ष पिता राजेश कुमार राय वीरबन्ना थाना भवानीपुर ,9. संजीव कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता भिखारी मंडल घर कोरचक्का थाना बिहपुर शामिल है .