मधेपुरा/ मधेपुरा स्थित बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर, प्रशिक्षण प्रदान करने आईं नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट (NIESBUD) की स्टेट हेड ज्योत्सना शरण, नोडल पदाधिकारी प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह, जिला उद्योग केंद्र के हर्षवर्द्धन लाल, एसबीआई प्रतिनिधि ऋषि, सुमन तथा सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना शरण ने प्राचार्य को पौधा एवं सॉल भेंट कर सम्मानित किया।
प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने बताया कि यह प्रशिक्षण “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सौर ऊर्जा क्षेत्र में दक्ष बनाना है। स्टेट हेड श्रीमती ज्योत्सना शरण ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर 30 अभ्यर्थियों का एक बैच तैयार किया जाएगा। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवास की भी व्यवस्था की गई है। पहला बैच 20 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है।
नोडल पदाधिकारी प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा के प्रति जनजागरूकता बढ़ेगी। यह कार्यक्रम नए एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित हो रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के डॉ. अजय गिरी, प्रो. अखिलेश कुमार, प्रो. कुणाल कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मनीष कुमार जायसवाल, प्रो. मिथलेश कुमार सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।















