आलमनगर,मधेपुरा/ नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में नगर पंचायत के विकास के लिए बजट पेश किया गया। उपस्थित वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के द्वारा 86 करोड़ 79 लाख 34हजार 500 का बजट पेश करते हुए बताया कि यह बजट नगर पंचायत के विकास, साफ सफाई सड़क ,बिजली , कचरा डैंपिंग एवं वाहन खरीदने सहित विकासात्मक कार्य में खर्च किया जाएगा ।
इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने बताया कि मुख्य पार्षद गुड़िया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बजट को लेकर वार्ड पार्षद का बैठक आज समापन हुआ ।बैठक में वार्ड पार्षदों के द्वारा वार्ड में विकास कार्य, साफ-सफाई, सड़क बिजली एवं कचरा के लिए कंपाउंड ग्राउंड का निर्माण साथ ही वाहन की आवश्यकता को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें सभी वार्डों के द्वारा दिए गए कार्य विवरण का आकलन करते हुए लगभग 87 करोड़ का बजट पेश किया गया और लक्ष्य रखा गया है कि जल्द से जल्द विकास कार्य आगे बढ़े।
वहीं उन्होंने बताया कि इसमें लक्ष्य रखा गया है वहीं बजट में खर्च के लिए 2 करोड़ 25 लाख 75 हजार राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है । मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने बताया कि नगर पंचायत आलमनगर में चहुंमुखी विकास के लिए सभी पार्षद मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद प्रतिबद्ध है ।नगर पंचायत का विकास होगा इसके लिए सभी पार्षद का सहयोग आवश्यक है साथ ही इन सभी वार्डों में विकास पहुंचे लोगों को विकास नजर आए इसके लिए वार्ड पार्षदों के द्वारा कार्यों की सूची भी दी गई है इसमें से जो कार्य की आवश्यकता अधिक लगेगी पहले उसको महत्व दिया जाएगा।
मौके पर उप मुख्य पार्षद रानी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव, नगर पंचायत नाजिर सुमन कुमार, कार्यालय कर्मी सलोन आचार्य, लकी कुमार सहित कई वार्ड पार्षद एवं कर्मी मौजूद थे ।