Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

50 हजार का इनामी अपराधी रंजीत यादव गिरफ्तार

- Sponsored -

शंकरपुर,मधेपुरा/ 50 हजार का इनामी अपराधी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत यादव को शंकरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि एसपी मधेपुरा के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में टॉप 10 अपराधियों में शामिल रंजीत यादव की तलाश की जा रही थी।शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार, अन्य पुलिस पदाधिकारी और शस्त्र बल की टीम ने बरियाही वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर उसे पकड़ा। रंजीत यादव की उम्र 25 साल है। वह सुरेश यादव का बेटा है और बरियाही वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है। उस पर सुपौल थाना क्षेत्र में मुर्गा लदे पिकअप लूट, शंकरपुर के लाही गांव में फाइनेंस कंपनी से पैसे की छीना-झपटी, ट्रांसफार्मर तेल चोरी जैसे कई मामलों में आरोप है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मामले में पहले ही लाही निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक अन्य आरोपी पप्पू कुमार, जो जोगियाचाही गांव का रहने वाला है, उसने 13 फरवरी को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। रंजीत यादव पर शंकरपुर थाना कांड संख्या 213/23, सुपौल थाना कांड संख्या 715/23, शंकरपुर थाना कांड संख्या 222/23 और शंकरपुर थाना कांड संख्या 7/23 समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

छापेमारी अभियान में पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार झा, शिव शंकर कुमार, हरेराम कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply