मधेपुरा ब्यूरो
तनुक लाल स्मृति समिति चौसा द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आलमनगर के प्रथम विधायक तनुक लाल यादव की 47 वीं पुण्य स्मृति समारोह भूपेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। तनुक लाल बाबू के तेलिया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।श्री पासवान ने कहा कि तनुक लाल बाबू एक कट्टर सेनानी ही नहीं एक नेक दिल इंसान भी थे।
समिति के सचिव सह अधिवक्ता विनोद आजाद ने कहा कि तनुक लाल बाबू का जीवन संघर्ष गाथा प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है। उनके अथक प्रयास से ही चौसा को 10 दिसंबर 1957 को प्रखंड का दर्जा मिला। वे आजीवन मुखिया भी रहे।
मौके पर प्रमोद दास, भोगेंद्र मेहता,महेश्वर पासवान, कैलाश यादव, दिनेश शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद