Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

धूमधाम से मनाया गया 43 वां स्थापना दिवस, निकाली गई प्रभातफेरी 

- Sponsored -

मधेपुरा/  जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार के सुबह 7 बजे स्कूली छात्रों एवं स्काउट दल के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी की शुरुआत बी.एन. मंडल स्टेडियम  से डीएम विजय प्रकाश मीणा, डीडीसी नितिन कुमार सिंह और अपर समाहर्ता मो. तारिक अनवर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की गई। इस दौरान डीएम ने जिलेवासियों को जिला स्थापना दिवस की बधाई दी और जिला के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का युवाओं तथा पदाधिकारियों से आह्वान किया।

बीएनएमयू में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने लिया हिस्सा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र के उद्घाटन समारोह में डीएम विजय प्रकाश मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में डीएम ने केन्द्र में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने एवं पाठ्यक्रम से जुड़ी समस्याएँ अपने शिक्षकों से साझा करने की सलाह दी।

इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेल का का डीएम ने किया उद्घाटन : 43 वां जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर डीएम के द्वारा बी.एन. मंडल इंडोर स्टेडियम में कबड्डी कोर्ट का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया एवं खेल भावना से स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बेडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, इंडोर स्टेडियम में खेला गया। साथ ही एस.एन.पी.एम. हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन दोपहर साढ़े 4 बजे को किया गया। संध्या साढ़े 6 बजे बी.एन. मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन मधेपुरा के द्वारा किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विभिन्न खेल का किया गया आयोजन : जिला के 43 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में मधेपुरा ने 43 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया, जबकि उदाकिशुनगंज की टीम 26 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में मधेपुरा की टीम ने 39 अंक प्राप्त कर विजेता रही तो बालिका वर्ग उदाकिशुनगंज की टीम ने 10 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।

टेबल टेनिस और बैडमिंटन का भी हुआ खेल :टेबल टेनिस बालक वर्ग में नमन गुप्ता प्रथम,मनोज गुप्ता द्वितीय, बालिका वर्ग में माहिका माही प्रथम, उर्वशी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालक वर्ग में देवराज कुमार प्रथम, आदर्श चंदन द्वितीय वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग में राजलक्ष्मी कुमारी प्रथम, ख्याति द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जिला स्थापना दिवस के मौके पर समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय भवन एवं अन्य जगहों को नीली लाइट से रौशन किया गया। दीपों और नीली लाइट से कार्यालय भवन जगमग दिखा ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.