42वां जिला स्थापना दिवस:जिला स्थापना दिवस पर छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कुरीतियों से लोगों को किया जागरूक
मधेपुरा ब्यूरो/मधेपुरा जिला का 42वां स्थापना दिवस चौसा प्रखंड में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कन्या मध्य विद्यालय चौसा समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाकर जागरूकता का संदेश दिया। प्रभातफेरी का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की जबकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि मधेपुरा जिला का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां से जुड़ी कई महान गाथाएं हैं, जिसपर हम सबों को गर्व है।
मधेपुरा जिला बनने के बाद विभिन्न बधाओं को पार कर बिहार के मानचित्र पर अपना अलग स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि बिहार के तत्कालीन सीएम जगन्नाथ मिश्रा ने नौ मई 1981 को मधेपुरा को जिला घोषित किया था।
प्रभात फेरी में बच्चों ने “नशा का जो हुआ शिकार उसका-उजरा घर परिवार, 6 से 14 साल के बच्चों को-स्कूल भेजो स्कूल भेजो, ज्ञान हमें फैलाना है-नशे को हमें भगाना है, बाल विवाह अपराध है-लड़की के लिए यह श्राप है,बोझ न समझो बेटी को-अब आजादी दो बेटी को, आज क्या है-मधेपुरा स्थापना दिवस,मधेपुरा स्थापना दिवस बनाइए- घर-घर दीप जलाईए” जैसे नारा लगा कर लोगों को जागरूक किया। मौके पर प्रधानाध्यापक विजय पासवान,हकीम उद्दीन, गोविंदा कुमार, संजय कुमार सुमन, प्रतिभा गुप्ता, बिंदु कुमारी, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, रेहाना खातून, विभा कुमारी समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।
क्विज प्रतियोगिता आयोजन
प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला में जिला स्थापना दिवस मनाया।जिसमें प्रधानाध्यापक संजय कुमार पासवान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, सभी बच्चों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया ।उन्होंने जिला स्थापना दिवस की याद को ताजा करवाते हुए कहा कि मधेपुरा जिला का इतिहास काफी पुराना है। मधेपुरा को जिला घोषित करने की मुहिम आजादी के बाद से ही लंबे समय से चल रही थी लेकिन उस समय के भागलपुर जिला से अलग कर सहरसा को 1 अप्रैल 1954 को अलग जिला घोषित किया गया । सहरसा जब जिला बना तो उस समय तक मधेपुरा को अनुमंडल का दर्जा मिल चुका था, जिसमें 7 प्रखंड थे।मधेपुरा को जिला बनाने की मांग लगातार जारी रही और आखिरकार 9 मई 1981 को एक समारोह में मधेपुरा को जिला बनाने की घोषणा तात्कालिक मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र द्वारा किया गया ।
क्विज प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कार के रुप में मधेपुरा जिला के इतिहास वाली किताब दिया गया। इस मौके पर शिक्षिका माला कुमारी कंचन, गायत्री कुमारी शिक्षक मो शहनवाज एवं दर्जनों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
मधेपुरा के इतिहास एवं विकास पर चर्चा
उ0म0वि0बड़की बढ़ौना में 42 वें मधेपुरा स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें शिक्षा, पर्यावरण,नशा उन्मूलन आदि विषयों पर नारे लगाकर पोषक क्षेत्र को जागृत किया गया। उसके बाद शिक्षक, अभिभावक, छात्र/छात्राओं की एक सभा आयोजित कर मधेपुरा के इतिहास एवम विकास पर परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा अभियान गीत की प्रस्तुति की गई। वार्षिक परीक्षा में वर्ग 1 से 8 तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया और उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री गौतम कुमार गुप्त ने किया, मंच संचालन शिक्षक आशीष कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, लड्डू कुमार शर्मा, कुमारी साधना भारती, सोनी शर्मा, बुद्धदेव कुमार उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय बाकर टोला में बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबाना नाजनी ने मधेपुरा जिला स्थापना पर विस्तृत जानकारी दी।मौके पर शिक्षिका रेणु कुमारी, शिक्षक प्रमोद कुमार समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।
एनपीस दुर्गास्थन लौआ लगान में मधेपुरा जिला स्थापना दिवस मनाया गया और प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमे विद्यालय वरीय शिक्षक बिरजू कुमार के द्वारा बच्चों को 9मई 2023 को मधेपुरा स्थापना दिवस के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोसी कमिश्नरी में मधेपुरा जिला शिक्षा क्षेत्र अपना स्थान बनाए हुए हैं।
महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय परवत्ता टोला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरसंडा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय परवत्ता टोला,कन्या प्राथमिक विद्यालय चिरौरी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोलिया घसकपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवनपुरा बासा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला सोनवर्षा, उर्दू मध्य विद्यालय पैना, मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर बासा,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय विनोबा टोला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसीपुर लौआलगान समेत विभिन्न विद्यालयों में मधेपुरा स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गई।