सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर पंडा टोला से 40 पीस अवैध शराब, दो बाइक सहित पांच युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि गौरीपुर पंडा टोला वार्ड तीन निवासी रोहित कुमार के द्वारा अपने कुछ सहयोगी के साथ बांस बाड़ी में बाइक से विदेशी शराब को उतार कर अनेक जगह छिपाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव यादव सहित अन्य पुलिस बल के साथ गौड़ीपुर पंडा टोला पहुंचने पर देखा कि दो बाइक पर सवार छह युवक बस्ती की ओर जा रहा है. जब बाइक सवार युवक की नजर पुलिस वाहन पर परी तो गाड़ी को तेजी से भगाने लगा. संदेह होने पर पुलिस वाहन से पीछा किया तो उक्त सभी युवक अंशुमन कुमार के दरवाजे के पास दोनों गाड़ी छोड़कर एवं एक झोला फेंक कर भागने का प्रयास किया. पुलिस बल के सहयोग से मौके पर ही पांच युवक को पकड़ लिया गया. एक युवक संकृण बस्ती होने के कारण भागने में सफल रहा एवं झोला को देखा गया तो उसमें विदेशी शराब था. जिसके बाद पकड़ाए युवकों ने अपना- अपना नाम गौरीपुर पंडा टोला वार्ड तीन निवासी शिवम कुमार, वार्ड चार निवासी रोहित कुमार, पटोरी वार्ड एक निवासी अभय कुमार, पटोरी वार्ड 13 निवासी रामचन्द्र पंडित व सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी वार्ड 17 एवं वर्तमान पता लालपुर वार्ड छह निवासी संतोष कुमार यादव बताया. वहीं फेंककर भागे झोला का तालाशी लिया तो उक्त झोला से विदेशी शराब 180 एमएल का 40 पीस बरामद हुआ. अवैध शराब व दो बाइक एवंडर स्ट्रीट बीआर 50 एक्स 0177 एवं टीवीएस अपाचे बीआर 50 डब्लू 2106 को जप्त किया गया. यह भी बताया कि सभी युवक को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.