मोहन कुमार/मधेपुरा/ जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन सभागार परिसर में गुरुवार से आत्मा द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं का 40 दिवसीय देसी डिप्लोमा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया इसमें 40 खाद, बीज एवं कीटनाशक के लाइसेंस धारक विक्रेताओं ने हिस्सा लिया ।प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन व अन्य ने सामूहिक रूप दीपप्रज्ज्वलित कर किया ।
जबकि चौथा प्रशिक्षण के प्रशिक्षक के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के वरीय वैज्ञानिक प्रधान दीपक कुमार मंडल, वैज्ञानिक रविंद्र सिंह मौजूद रहे ।
वही कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने कहा कि सरकार द्वारा डिप्लोमा कोर्स के लिए निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार पाठयक्रम संचालित किया जा रहा है जबकि प्रशिक्षन प्रशिक्षक विपुल कुमार मंडल ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि डिप्लोमा में कुल 40 सत्रों में प्रशिक्षण होगा इसके लिए प्रत्येक सप्ताह में शनिवार निर्धारित है ।उन्होंने बताया कि 40 सत्र में 41 कक्षाएं आयोजित की जाएंगी एक दिन सत्र प्रायोगिक होंगे।
देसी कार्यक्रम के फैसिलिटेटर पारसनाथ ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को जिला कृषि कार्यालय द्वारा लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। इस संस्था से उर्त्तीण होने के बाद पहले से लाइसेंस प्राप्त डीलरों के लाइसेंस का नवीनीकरण हो सकेगा। साथ ही नई अनुज्ञप्ति निर्गत की जा सकेगी। मौके पर जिले भर के 40 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं दुकानदार व अन्य कर्मी मौजूद रहे।