अमन कुमार/ सहरसा/ रविवार शाम बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।मृतक युवक की पहचान महानन्द यादव के रूप में की गई है.घटना जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बलहापट्टी गांव की है.

विज्ञापन
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बलहापट्टी गांव के वार्ड नम्बर – 6 का रहने वाला मृतक युवक महानन्द यादव मकई के खेत में पलगा बनाने का काम कर रहा था इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और इस बीच वज्रपात की चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वही जिला परिषद् उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और दुःख व्यक्त किया हैं.
Comments are closed.