मुरलीगंज,मधेपुरा/ खाद के अवैध भंडारण और कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के न्यू बस स्टैंड के पास मंगलवार को गुप्त सूचना पर सदर एसडीएम संतोष कुमार और हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज माेहन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक दुकान से 95 बोरा यूरिया, 91 बोरा एनपीके, 77 बोरा डीएपी और 15 बोरा पारस ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बरामद हुआ।
दुकानदार द्वारा खाद आवश्यक कागजात नहीं दिखाने पर गोदाम को सील कर दिया गया। सदर एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी मुरलीगंज नगर पंचायत के नए बने दुकान में अनधिकृत रूप से खाद स्टॉक किया हुआ है। सूचना पर छापेमारी की तो देखा गया कि यूरिया, एनपीके, डीएपी और पारस ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का लगभग 280 बोरा अनधिकृत रूप रखा हुआ है। कुछ और दुकानों को खुलवाया तो उसमें भी सामान अनधिकृत रूप से पाया गया। यूरिया रखने के संबंध में दुकानदार कागजात नहीं दिखा पाया। उन्होंने कहा कि तत्काल उक्त दुकान को सील कर दिया गया है।इस संबंध में बीएओ जांच का आदेश दिया गया है। यूरिया का स्टॉक रखने के संबंध में सही कागजात नहीं दिखाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम संतोष कुमार ने कहा कि खाद का अवैध भंडारण ,कालाबाजारी आदि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छापामारी में मुरलीगंज सीओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बीएओ एवं अन्य शामिल थे।