राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत के दहा गांव वार्ड नंबर 01 निवासी ढलाय यादव का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव की मौत सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में हो गई है ।
बताया गया कि मृतक 25 वर्षीय रंजीत ट्रक ड्राइवर था जो मेले के अवसर पर सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज से अपने गांव दाहा आ रहा था। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के भूरा गांव के समीप पुल के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा बताया गया कि उसी वक्त एसडीओ की गाड़ी उस रास्ते से गुजर रहा था जब एसडीओ का नजर इस दुर्घटना पर पड़ा तो एसडीओ ने फौरन गाड़ी रोककर घायल ड्राइवर रंजीत को तत्काल ही त्रिवेणीगंज के रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।भर्ती कराने के बाद घायल के मोबाइल से उनके परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई।
बताया गया कि डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा भेज दिया । मधेपुरा में ईलाज के उपरांत डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा से पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई ।
पंचायत के मुखिया दीप नारायण यादव ने बताया कि मृतक मिलनसार व्यक्ति था और ट्रक चला कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।उन्होंने बताया कि मृतक घर का कमाऊ पुत्र था। मृतक अपने पीछे 2 अबोध पुत्र को छोड़ गया है। मौत की सूचना पर अंचलाधिकारी भी मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।