• Others
  • हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 23 लाख 51 हजार लूटे

    अररिया/ किशनगंज एनएच 327 ई पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के फटकी चौक के पास सोमवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने कार से एक परिजन के साथ लौट रहे सीएसपी संचालक से 23 लाख 51 हजार रुपए लूट लिए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्तौल की बट से प्रहार कर घायल कर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अररिया/ किशनगंज एनएच 327 ई पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के फटकी चौक के पास सोमवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने कार से एक परिजन के साथ लौट रहे सीएसपी संचालक से 23 लाख 51 हजार रुपए लूट लिए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्तौल की बट से प्रहार कर घायल कर दिया।

    घायल सीएसपी संचालक शम्स रब्बानी के अनुसार बदमाश दो बाइक और चार चक्का वाहन पर सवार थे।

    शम्स रब्बानी का जोकीहाट रेफरल अस्पताल अररिया में इलाज चल रहा है। वह जोकीहाट थाना क्षेत्र के धोबनिया गांव का रहने वाला है। रब्बानी ने पुलिस को बताया कि वह अररिया स्थित एक्सिस बैंक से राशि निकासी कर घर वापस लौट रहे थे। फटकी चौक के समीप चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसके वाहन को पहले रोका। इस बीच पहले से चार चक्का वाहन में छुप कर बैठे बदमाशों ने कार का पहले शीशा खुलवाया। उसके बाद रुपए की मांग की। विरोध करने पर बदमाशों ने बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया और पैसा छीनकर फरार हो गए।

    घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ने सीएसपी संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली। एसडीपीओ ने छानबीन शुरू कर दी है और उन्होंने बताया कि “पूरे मामले की हर एक एंगल से जांच की जा रही है प्रमुख सड़कों को सील कर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है बदमाशों को शीघ्र शिनाख्त कर पकड़ा जाएगा ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।