• Others
  • बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम का तस्वीर बनाकर किया अनोखा स्वागत, लिखा “वेलकम मोदी जी इन गयाजी”

    भागलपुर ब्यूरो भारत के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार का अक्सर बिहार में आए हुए अतिथियों का स्वागत करने का अनोखा अंदाज ही अलग होता है। बिहार के इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक बार पुनः विकास के पथ पर बढ़ते बिहार का अभिनंदन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कलात्मक हृदय से


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    भागलपुर ब्यूरो

    भारत के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार का अक्सर बिहार में आए हुए अतिथियों का स्वागत करने का अनोखा अंदाज ही अलग होता है। बिहार के इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक बार पुनः विकास के पथ पर बढ़ते बिहार का अभिनंदन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कलात्मक हृदय से स्वागत किया हैं।

    बोधगया के मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रस्तावित आगमन को लेकर उत्साहित हुए अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दुनियां के सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम मोदी की मनमोहक तस्वीर बनायीं और साथ ही लिखा हैं “वेलकम मोदी जी इन गयाजी” इस कलाकृति को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपने पांच घंटों के कठिन परिश्रम के बाद तैयार की है।

    सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति के माध्यम से गया के विष्णुपद मंदिर एवं बोधगया में बौद्ध मंदिर का सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राज्यमार्ग सड़क, गंगा ब्रिज के साथ गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, और बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए कोडरमा भाया गया होते हुए वैशाली तक जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का भी सजीवन चित्रण कर पर्यटको और आम लोगों को जागरूक का कोशिश किया हैं।

    वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मिडिया को बताया कि जब-जब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बिहार की पुण्यभूमि पर कदम रखते हैं, तब-तब विकास की गंगा और भी प्रखर वेग से बह निकलती है, यह केवल योजनाओं के उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदयस्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यह कहा कि ज्ञान, मोक्ष, शांति और संघर्ष की पवित्रभूमि बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री जी का हम हृदय से कलात्मक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं।

    बता दें कि पहले भी 15अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के हर घर तिरंगा कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई थी।भागलपुर में 20 टन यानी 2000 किलोग्राम बालू पर 20 ऊंचे पीएम मोदी की रेत कलाकृतियाँ बनाकर स्वागत कर चुके हैं। पहलगाम हमले के बाद मोदी की तस्वीर बनाकर “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखकर धन्यवाद दिया था। हालही में मोतिहारी में पीएम के आगमन को लेकर मिट्टी से उनकी तस्वीर बनाकर स्वागत किया था।

    गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को वर्ष 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी सम्मानित कर चुके हैं। बिहार लोकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2020 व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 के ब्रांड एंबेसडर रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम वर्ष 2023 में बिहार के महान हस्तियां किताब में भी दर्ज किया गया हैं। वही वर्ष 2025 के जून महीने में नाम ब्रिटिश पार्लियामेंट में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैं। हालही में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को भारतीय पार्लियामेंट में वर्ष 2025 के राष्ट्रीय सम्मान भारत गौरव अवार्ड से भी नावाजे गये हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।