शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धा पंचायत के वार्ड तीन में मंगलवार को पति- पत्नी के बीच हुए विवाद का मामला सुलझाने गए 112 टीम को ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक बंधक बना लिया और लालपुर- शंकरपुर पथ पर जाफरी लगाकर जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. जिसके बाद चौकीदार नजीर के द्वारा लोगों को समझा कर 112 टीम को सिंहेश्वर भेजा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया युवती के साथ पहुंची 112 टीम ने युवती के साथ मिलकर घर से सामान निकालने लगा. उस वक्त घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. रोकने पर युवती ने अपनी सास सहित अन्य महिलाओं के साथ मारपीट करने लगी. वही युवती के गिद्धा वार्ड तीन निवासी पति सनवीर कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर में भाड़े के कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. पास के हीं कमरे में एक युवक भी रहता था. जिसके साथ उसका अवैध संबंध था. जिसका फोटो और बीडीओ भी वायरल है. अवैध संबंध का विरोध करने पर मारपीट कि घटना को भी अंजाम दिया गया. इस अवैध संबंध का पता तब चला जब मेरे सात वर्ष के बच्चे ने बताया कि जब में घर पर नहीं रहता था. तो वह युवक घर पर आया जाया करता था.
वही युवती ने बताया उसकी शादी वर्ष 2015 में गांव वालों ने ही करायी थी. इस बीच में मुझे मेडिकल कॉलेज में गार्ड की नौकरी हो गयी. मेरे पति और परिजनों के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. मेरे साथ मेरे पति आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते थे. मारपीट से तंग आकर घर से भाग भी गयी थी. मंगलवार को अपने बच्चों को लेने पुलिस के साथ गयी थी. जैसे ही घर पर पहुंची तो ग्रामीण व परिजनों ने पुलिस के समक्ष ही घेरकर सामुहिक रुप से काफी मारपीट की.
वही 112 टीम के भगवान लाल चौधरी ने बताया कि पटना से कॉल आने के बाद युवती के साथ उसके घर गया था. युवती ने कॉल पर बताया था कि मेरे बच्चों से मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है. स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने घेर लिया और अभद्र व्यवहार करने लगा. वही वाहन के आगे जाफरी लगाकर हम लोगों को रोक लिया.