कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय के भतनी बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा सह सरस्वती मंदिर परिसर से रविवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर परिसर से पंडित रुद्र नारायण झा द्वारा विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच 1001 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मेला आयोजक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।
श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। मंदिर परिसर से कलश यात्रियों और श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए सुरसर नदी में विधान पूर्वक जल भरकर पूरे गांव का यात्रा करते हुए साथ मे पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचार शोभायात्रा में पढ़ते नजर आये। बैंड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा में आगे आगे प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य अपने सर पर कलश लेकर मंदिर परिसर से साथ में सैकड़ों कुँवारी कन्याओ रंग बिरंगे वस्त्र में जैसे लगता हो धरती पर देवी स्वरूप माता रानी उतर आई हो।
शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम,माँ दुर्गा के जय की आवाज से गूँजता रहा। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने सड़क पर जल का छिड़काव किया गया और ग्रामीणों द्वारा कलश यात्री के लिए जल और शरबत पिलाने के साथ ही यात्रा के दौरान सहयोग करते रहे।
मेला आयोजक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने कहा पूजा पंडाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु आएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने कहा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, सुलभ शौचालय समेत खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। मेला के नवमी, दशमी और 11वीं तारीख को भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण भतनी ओपी पुलिस और मेला कमेटी के वालंटियर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा।
शोभायात्रा के दौरान ओपी प्रभारी सत्य प्रकाश कुमार, एसआई उमेश कुमार पुलिस बल के जवान ग्रामीण चौकीदार साथ साथ नजर आये। मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष अरुण यादव, सचिव भागवत यादव, आयोजक अरुण कुमार सिंह, प्रमुख श्रीमती सिंधी सूर्यय, समाज सेवी प्रिंस कुमार सिंंह, बेचन यादव, बिंदेश्वरी सिंह, वीरेंद्र यादव, विनोद भगत, विनोद कुमार सिंह, अमोद कुमार वर्माा, पंकज साह, राजेंद्र भगत समेत पूजा कमेटी के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद थे।