सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर- पिपरा एनएच 106 पर सड़क दुर्घटना में एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटा तक मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैहरी पंचायत के बैरबन्ना निवासी शत्रुघ्न चौहान का दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार सड़क किनारे जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित अज्ञात चार चक्का वाहन ने बच्चे को जोरदार ठोकर मार पिपरा की ओर भाग गया. अनियंत्रित कार की ठोकर से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को आनन- फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाने के दौरान बच्चे की मौत रास्ते में ही हो गया. जिसके बाद शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने एसआई राजीव कुमार को स्थल पर भेज दिया. जहां एसआई ने पुलिस बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्चे की हुई मौत
सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर- पिपरा एनएच 106 पर सड़क दुर्घटना में एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटा तक मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैहरी पंचायत के बैरबन्ना निवासी शत्रुघ्न चौहान का दस वर्षीय पुत्र
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement















