निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल छोड़ भागे कर्मी

मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज बाजार स्थित अपना हॉस्पिटल नामक एक निजी अस्पताल में बीती रात इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया ।चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

परिजनों के हंगामे को देख मौके से अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए ।कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लौआलगान निवासी आशीष राम और सोनाली देवी अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां 4 दिनों तक उनका इलाज किया गया ।पांचवे दिन मरीज के परिजनों को रुपया जमा करने के लिए कहा गया।

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान उन्हें बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था। देर शाम को अचानक बताया गया कि उनके बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ रही है इसलिए यहां से रेफर किया जा रहा है लेकिन जब बच्चे को हायर सेंटर इलाज के लिए ले जाने के समय देखा गया तो बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई ।रोते बिलखते परिजनों को देख आसपास के लोग जमा हो गए ।लोगों की भीड़ और परिजनों के द्वारा हंगामा शुरू करते ही अस्पताल छोड़कर सभी फरार हो गए ।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने बताया कि अस्पताल में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था ।

Comments (0)
Add Comment