टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल गुमेस सरदार को पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

शंकरपुर,मधेपुरा/ मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल गुमेश सरदार को गिरफ्तार कर लिया है।

मालूम हो की टॉप टेन की सूची में शामिल अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड नंबर 12 निवासी गुमेश सरदार को 19 अप्रैल की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी करने के लिए गए थे ।पुलिस के द्वारा गुमेश सरदार को गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन पुलिस बल कम रहने के कारण परिवार के लोगो ने पुलिस पर हमला कर गोली बारी करते हुए गुमेश सरदार को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर ले भागा था। उक्त मामले में थाना में कांड संख्या 73/24दर्ज कर पुनः गुमेश सरदार के गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा था ।

शुक्रवार के रात्रि में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुमेश सरदार घर के पीछे बैठा हुआ है। सूचना के आधार पर अर्ध सैनिक बल और थाना रिजर्व बल और पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से शुक्रवार के देर रात्रि लोडेड देशी कट्टा के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

शनिवार को थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने थाना में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया गया कि बरियाही निवासी गुमेश सरदार टॉप टेन की सूची में शामिल था जिसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बीते माह 19 अप्रैल की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर गुमेश सरदार को गिरफ्तार करने के लिए गए थे उस दौरान गूमेश सरदार को गिरफ्तार भी कर लिए थे उस समय गुमेश सरदार के परिवार के दर्जनों व्यक्ति ने गोलीबारी करते हुए पुलिस पर हमला कर गुमेश सरदार को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ाकर भाग गए थे उस समय से गुमेश सरदार का तलाश जारी था। शुक्रवार रात्रि में सूचना मिला कि गुमेश सरदार घर के पीछे छुपा हुआ है सूचना उपरांत गूमेश सरदार के घर का घेराबंदी कर गुमेश सरदार को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गूमेश सरकार का अपराधिक इतिहास : शंकरपुर थाना कांड संख्या 6/2002 धारा 395,397 भा द वी
कांड संख्या 12/2003 धारा 395भा द वी
कांड संख्या,222/23 धारा,413,414,420 भा द वी
कांड संख्या,73/24 धारा, 147,148, 149,341, 323,353,356,307,224,504,506 भा द वी एवं 27आर्म्स एक्ट कांड संख्या ,81/24 धारा,25(1-बी)a/26आर्म्स एक्ट कुमारखंड(भतनी )कांड संख्या,8/24 धारा,413,414 भा द वी
मधेपुरा(भराही)थाना कांड संख्या,1248/23 धारा,461,379 भा द वी के तहत मामला दर्ज है अन्य जिले के भी थाने में इनके विरुद्ध कई संगीन मामले दर्ज है।

थानाध्यक्ष ने बताया छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष रोशन कुमार, पु0अ0नि0 श्यामदेव यादव, पु0अ0नि0 अभय कुमार सिंह, पु0स0अ0नि0 उत्तम कुमार मंडल, पीटीसी हरिबल्लव कुमार, गृह रक्षक हरेराम कुमार और बैजनाथ कुमार सहित अर्धसैनिक बल शामिल थे।

Comments (0)
Add Comment