चौकीदार पर लगा अपहरण का आरोप

सिंहेश्वर, मधेपुरा/सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमानी टोला में घर पर दरवाजे पर खड़ी बेटी के अपहरण का एक मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला वार्ड नंबर आठ निवासी लड़की की मां ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी दरवाजे पर खड़ी थी. मेरा पड़ोसी चौकीदार भरत राम, वर्तमान में भरत राम की जगह चौकीदार का काम कर रहे उसका दमाद ललीत राम, ललीत राम की पत्नी दीपा देवी, पुत्र अंकुर राम और अरूण राम ने एकमत होकर मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया. खोजबीन पर इन लोगों पर शंका हुई तो 112 पर कॉल करने के बाद उन लोगों ने मेरी पुत्री को अरूण राम के यहा छिपा दिया. लेकिन 112 की टीम ने उसे खोज लिया.

 

चौकीदार ललीत के खिलाफ मुख्यमंत्री तक भेजा आवेदन : पीड़ित ने बताया कि ललीत राम अपने ससुर भरत राम की जगह वर्दी पहन कर सिंहेश्वर बाजार में अवैध वसूली करता है और बाजार में शराब, गांजा और कोडिनयुक कफ सिरप की बिक्री करवाता है. इसका आवेदन भी पुलिस अधिक्षक मधेपुरा को दिया गया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जिला पदाधिकारी, डीआईजी सहरसा और आईजी दरभंगा को भी भेजा गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. दोनों ने शादी भी कर लिया है. दोनों के नाबालिग होने के कारण मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Comments (0)
Add Comment