मंदिर में दर्जनों श्रद्धालुओं के जेवरात व मोबाइल हुये गुम

शुशांत अंशु/सिंहेश्वर, मधेपुरा/ देवाधिदेव की नगरी में पुजा- अर्चना करने के लिये काफी दुर- दुर से श्रद्धालुओं का जत्था दिन भर पहुंचता रहा. देर रात से ही श्रद्धालु पूजा में लीन रहे. इसी दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं के जेवरात व मोबाईल गुम हो गयी. किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की अनहोनी का शिकार न होना पड़े इसके लिये लगातार माइकिंग किया जाता रहा. माइकिंग में किसी भी प्रकार के आभुषण पहन कर गर्भ गृह में नही जाने की हिदायत दी जा रही थी. जबकि खोये हुये बच्चों के साथ स्नेह बनाते हुये पुलिस को सुचना देने की बात कही जा रही थी. बावजुद इसके कई श्रद्वालु इस बात को मानने से इंकार कर देते है. लिहाजा श्रद्धालुओं का सामान चोरी होने के साथ गुम भी हो जाता है.

देखा गया कि गर्भ गृह के बाहर लॉकेट, ब्रासलेट आदि चीजे मिलती रही. हालांकि कई महिलाओं ने शिकायत किया कि उनका पर्स चोरी हो गया. श्रद्धालु अगर प्रशासन की बात को मानकर अपने सामान किसी सुरक्षित जगह पर रख देते तो ऐसा नुकशान नही उठाना पड़ता. वैसे भी मंदिर के गर्भ गृह में भीड़ इतनी ज्यादा हाती है कि चोर उच्चकों को पहचान पाना मुश्किल है. चोर उच्चकें भी श्रद्धालु के भेष में होते है.

Comments (0)
Add Comment