प्रखंड कार्यालय परिसर में कचरा का अंबार, जिम्मेदार बने हुए हैं अंजान

मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ सरकार भले ही साफ सफाई के लिए लाखो खर्च कर रही हो लेकिन हकीकत कुछ और है। कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर के दोनो मुख्य द्वार के आगे कचरा का अंबार है जिससे आसपास के लोगों को खूब परेशानी झेलना पड़ता है। 

इस कचरा से एक तरफ जहां महामारी फैलने की आशंका है तो वहीं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड के जनप्रतिनिधि इस परेशानी से लापरवाह और बेखबर है । प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न पंचायत से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अपने कार्य कराने के लिए लोग यहां आते है जो कचरे की बदबू से परेशान रहते है ।ताज्जुब की बात है कि प्रखंड कार्याल परिसर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है । जो शौचालय है भी वह काफी जर्जर और गंदगी से भरा हुआ है।

इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि दुकनादार द्वारा कचरा फैलाया जाता है। कचरा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।जल्द ही परिसर में कचरा वाला डब्बा आदि लगाया जाएगा जिससे परिसर में कचरा यत्र तत्र कोई ना फेंके।

Comments (0)
Add Comment