राज्यपाल ने की बाबा सिंहेश्वर नाथ की पूजा

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ देवाधिदेव महादेव की पूजा- अर्चना करने सूबे के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान, शिक्षा विभाग के मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य बुधवार को पहुंचे. बाबा मंदिर के गर्भगृह में मौजूद पांच पुजारी गिरजा बाबा, बचनू बाबा, लाल बाबा, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, कन्हैया बाबा के द्वारा एकसाथ मिलकर षोडशोपचार पूजन करवाया गया. वहीं पुजारियों ने महामहिम व शिक्षा मंत्री सहित अन्य को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष माला, पुष्प माला, पाग से स्वागत किया गया.

बाबा के गर्भगृह में पूजा के बाद सभी माता पार्वती, गणेश भगवान व नंदी भगवान की पूजा किया. और फिर पूजा के बाद मंदिर के बारे में जानकारी ली कि यहां कैसे व्यवस्था चलती है. साथ ही मंदिर पर भी चर्चा की गई. इस दौरान पुजारियों ने उन्हें जानकारी दी कि मंदिर लगभग चार सौ साल पुराना है. जबकि यहां शिवलिंग आदि काल से मौजूद है. इसका उल्लेख त्रेता युग में भी पाया गया है. इस दौरान मंदिर के विकास पर डीएम श्याम बिहारी मीणा और एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव से चर्चा की.

मौके पर डीएसपी अमरकांत चौबे, अजय नारायण, पंकज कुमार, न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, प्रबंधक अभिषेक आनंद, मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment