मुरलीगंज में उमड़ी भक्तों की भीड़, हजारों श्रधालुओं ने किया जलाभिषेक

रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज, मधेपुरा/ सोमवार को मुरलीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी को बाबा की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मे बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप ने पूजा अर्चना किया। वही सीबीआई बैंक समीप शिवालय, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, जयरामपुर स्थित ब्रह्मस्थान शिवालय, दिग्घी के शिवमंदिर,गंगापुर पंचायत , रजनी के शिवालय, पकिलपार के शिवालय, रामपुर स्थित शिवमंदिर, जोरगामा शिवमंदिर सहित अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओ की काफी भीड़ लगी रही।

जलाभिषेक करने के लिए कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर से रविवार की रात्री दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था भागलपुर के महादेव घाट से जलभर लाये और सोमवार की सुबह  शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। शिवलिंग पर जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। खासकर महिला एवं लड़कीयों ने पूजा – अर्चना के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही मंदिर कमिटी के संयोजक संजय सुमन ने बताया कि सावन के दौरान प्रत्येक रविवार की रात्री श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस की सेवा दी गयी। जिससे श्रद्धालु भागलपुर के महादेव घाट से जल लाकर सोमवार की सुबह विधि विधान के साथ नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और सोमवार को बाबा का श्रृंगार बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।

Comments (0)
Add Comment