महंगाई के खिलाफ किया पीएम और सीएम का पुतला दहन

रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज, मधेपुरा/रविवार को मुरलीगंज में सीपीआई के कार्यकर्ता ने बढ़ते अपराध और महंगाई के खिलाफ पीएम और सीएम का पुतला दहन कियाl इस दौरान नेताओ ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि मधेपुरा सहित संपूर्ण बिहार में बढ़ते अपराध एवं भीषण महंगाई से आम लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है।लगातार हो रहे हत्या, लूट और अपहरण से आम लोग क्या, सत्तारूढ़ दल के नेता और कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि महंगाई पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह विफल है। बल्कि चावल ,आटा, दही, पनीर, अस्पताल का बेड, किताब कॉपी एवं कफन में भी जीएसटी लगाकर मोदी सरकार जनता पर कहर बरसा रही हैl उन्होंने कहा कि वर्षा नहीं होने के कारण किसानों में हाहाकार मची है। रासायनिक खाद कीटनाशक दवा और डीजल के मूल्य वृद्धि के कारण खेती महंगा हो गया है l उन्होंने मधेपुरा सहित संपूर्ण बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की ।

किसान सभा के राज्य सचिव रमन कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार किसान विरोधी है। देश का सबसे पिछड़ा राज्य बिहार बाढ़ और सुखार से परेशान है परंतु सरकार सुधि लेने को तैयार नहीं है।उन्होंने मधेपुरा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर 25 हजार रुपया प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की।

युवा नेता रमेश कुमार शर्मा एवं मोहम्मद सिराज ने कहा कि किसानों की अनदेखी नहीं सहेंगे, सरकार अपराध भ्रष्टाचार एवं महंगाई पर लगाम लगाए नहीं तो संघर्ष तेज होंगे

भाकपा के अंचल मंत्री अनिल कुमार भारती ने सरकार से महंगाई एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने, किसानों को सस्ती दर पर खाद मुहैया कराने, एमएसपी को लागू करने की मांग की l

मौके पर पांचो ठाकुर, राम अवतार यादव, हिमांशु कुमार विजय यादव,मो अख्तर ,कृष्णा शाह, रघुनंदन शर्मा, दशरथ रस्तोगी,माधव राम आदि मौजूद थे l

Comments (0)
Add Comment