छात्र -छात्राओं के मानसिक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक

मधेपुरा/किरण पब्लिक स्कूल में 5 दिवसीय  स्पोर्ट्स मीट का समापन बुधवार को जे पी नगर पिपरपत्ता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी  रश्मि कुमारी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ भूपेन्द्र मधेपुरी, विद्यालय प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश एवं प्रभारी मुकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नृत्य के द्वारा छात्रा तान्या सिंह एवं उनके टीम के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की खेलकूद बच्चों के शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रखता है। इससे बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि जो बच्चे खेल में भाग लिए पर जीत हासिल नहीं कर पाये तो उन्हें निराश होने का आवश्यकता नहीं है आप कोशिश करे और भविष्य में बेहतर करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि फेल का मतलब फर्स्ट एटेम्पट इन लर्निंग होता है इसलिए निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अव्वल आए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएँ दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उनका विद्यालय परिवार आभारी है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल कूद आवश्यक है और विद्यालय प्रशासन सदैव छात्र छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए तत्पर रहता है और हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

कहा छात्र छात्राओं ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में खेलकूद में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। क्रिकेट में विजेता टीम राहुल, वर्ग 9 एवं टीम को ट्रॉफ़ी दे कर सम्मानित किया गया। तीन मैच के मैन ऑफ़ द मैच राहुल कुमार, वैभव कुमार एवं मो कैफ़ को ट्रॉफ़ी दे कर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज के लिए जिसान, वर्ग 9 को सम्मानित किया गया। खो खो में अमन एवं उनके टीम, सानवी एवं टीम, रियांशी एवं टीम, लक्ष्य राज एवं टीम, कृषु एवं टीम को सम्मानित किया गया।

कबड्डी में नयन राज टीम, कृष्णा एवं टीम, आस्था एवं टीम, सुरुचि एवं टीम, तृप्ति एवं टीम, अदिति एवं टीम , मो साहिद टीम, शिवम् स्वयं टीम, सबर इक़बाल एवं टीम। रेस में उज्ज्वल, सागर, दिव्यशिवम, अमृत राज, रितिक कुमार, कुणाल कुमार,देवराज को सम्मानित किया गया। स्पून रेस में देविका, पार्थ काश्यप, मुस्कान, ओम बाबू, विवेक कुमार, नजमा अख़्तर सावन कुमार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।इस अवसर पर रंगकर्मी विकास जी को भी सम्मानित किया गया।

Comments (0)
Add Comment