आग लगने से पचास से ज्यादा घर जले

पतरघट ,सहरसा/ आशीष कश्यप/ सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली दक्षिणी पंचायत के टेकनमा गांव वार्ड नम्बर – 9 में अचानक लगी आग ने करीब 50 से ज्यादा घरों को जलाकर राख कर दिया। भीषण अगलगी के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक के बाद एक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया इस बीच ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों का प्रयास विफल साबित हुआ, इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। लेकिन अगिनश्मन विभाग द्वारा एक छोटी गाड़ी सौरबाजार से भेज दिया गया। जो कि नाकाफी साबित हुआ, इस बीच आग ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी रहा ।लगभग दो घंटे के बाद सहरसा से दो बड़ी दमकल की गाड़ी एक छोटी अग्निशमन टेकनमा पहुंची। सूचना पर देरी से दमकल की गाड़ी पहुंचने पर आक्रोशित लोगों का दमकल कर्मी को सामना करना पड़ा। लगभग चार घंटे में ग्रामीण व आसपास इलाके की लोग सहित दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

यह आग लगने की जानकारी लोगों द्वारा चुल्हे से लगने की बात कही जा रही हैं। ग्रामीणों ने कहा अगर पतरघट में एक भी दमकल की गाड़ी रहती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। आग ने सिलेंडर फटने के बाद भयानक रूप ले लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 6 सिलेंडर की फटने की आवाज सुनाई दी थी।।

Comments (0)
Add Comment