सिंहेश्वर मेला में युवकों के मनोरंजन के लिए आ रहा है शोभा सम्राट थियेटर

मधेपुरा/ बिहार के सुप्रसिद्ध देवनगरी में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले में अब मात्र दो दिन शेष बचा है. जिला प्रशासन सहित, मंदिर न्यास समिति व स्थानीय प्रशासन, मेला ठेकेदार इस वर्ष मेले को काफी अच्छे ढ़ंग से लगवाने पर लगातार काम कर रहे है. मेला वाले जगहों को साफ- सुथड़ा कर व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के लिये जगह का चुनाव करते हुये अपने प्रतिष्ठान को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किये हुये है.

बताया गया है कि इस वर्ष मेले में बच्चें व महिलाओं के लिये मनोरंजन का पुरा ध्यान रखा गया है. वहीं झूला मालिक मो कमरूल ने बताया कि मेले में मनोरंजन के लिये पर्याप्त दर्जनों झुले जिसमें मुख्य रूप से टावर झुला, ब्रेक डांस, टोरा- टोरा, नाव झुला, ड्रेगन झुला, व बच्चों की लिये मिक्की माउस के साथ- साथ कई अन्य झुले लग रहे है. जबकि युवा लोगों के लिये एक शोभा सम्राट थियेटर लग कर तैयार हो चुका है. इसी तरह मेले में जादुगर, चित्रहार लगाये जा रहे है. वहीं खाने- पीने के लिये विभिन्न होटलों के साथ कई स्टॉल लगाये जायेंगे. वहीं मेला में पहली बार माता वैष्णव देवी के चार धाम का भी लोग इस बार दर्शन करेंगे. इसके साथ- साथ अंडर वाटर वर्ल्ड जिसमें लोग विभिन्न तरह की मछलियों को भी देख सकेंगे.

Comments (0)
Add Comment