अग्नि पीड़ित परिवार के बीच जाप पार्टी की ओर से राहत सामग्री वितरित

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित परसाही गांव में 2 दिन पूर्व भीषण आगजनी की घटना में एक दर्जन परिवार का आशियाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया। करीब  पच्चीस लाख रूपया की संपत्ति जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर पार्टी की ओर से जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव और कार्यकर्ताओं ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच शुक्रवार को राहत सामग्री प्रति परिवार चूड़ा, धोती, साड़ी, लूंगी का वितरण किया गया।

मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा आगजनी की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर पार्टी की ओर से सभी पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री किट मुकेश यादव, पिंटू यादव ने अपने हाथों से राहत सामग्री कीट वितरण किया। उन्होंने बताया पीड़ित परिवार से 1 अप्रैल को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक मदद करेंगे। मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, जाप नेता पिंटू यादव, प्रदीप यादव, मुखिया गोपाल ठाकुर, जाप नेता शंभू यादव अशोक साह समेत अग्नि पीड़ित परिवार मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment