रामनवमी शोभायात्रा का सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से होगा निगरानी

मधेपुरा/ रविवार को सदर थाना परिसर में आगामी रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का प्रण लिया।

शांति समिति की बैठक को अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा नीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पुलिस के पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी. शांति समिति की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के अलावे पूजा समिति के लोगों ने भाग लिया.

अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. रामनवमी और रमजान पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया. बैठक में राम नवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के सुरक्षा एवं तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया.

एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान पूरी शोभायात्रा का सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी की जाएगी.इसके साथ ही ड्रोन कैमरा भी लगाए जाएंगे. जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. सभी मिलजुलकर आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी और रमजान पर्व संपन्न किया जाएगा. जिसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

असमाजिक तत्वो के लोगो पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.इसको लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि रामनवमी के दिन पुलिस हर जगह तैनात रहेगी तथा हर गतिविधि पर नजर रहेगी.उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की तथा अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस पदाधिकारी को देने की अपील की.

शांति समिति की बैठक में गणेश गुप्ता,अभिषेक कुशवाहा,सुमित श्रीवास्तव, राजेश यादव, बालेश्वर,राजू चौधरी,ओमप्रकाश यादव,दिलीप ,शुभम बिरुली, हिमांशु कुमार चुन्नू,प्रिंस,बबलू कुमार एवं अन्य दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Comments (0)
Add Comment