गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के सिकरहटी स्थित पंचायत भवन के समीप शनिवार को गांव चलो अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बीजेपी पश्चिमी भाग मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि मधेपुरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ विजय कुमार विमल ने भाग लिया। बैठक में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं को डॉक्टर विजय कुमार विमल ने संबोधित करते हुए कहा बीजेपी सरकार की 2014 में सरकार बनने के बाद जितनी भी योजनाएं चल रही है। योजनाओं के बारे में गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को सरकार की हर योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओ को कहा गांव चलो अभियान को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता, शक्ति पीठ केंद्र के कार्यकर्ता सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, राशन फ्री योजना, किसान सम्मन निधि योजना, शौचालय योजना समेत सभी योजनाओं के बारे में घर-घर लोगों को जानकारी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती मिले।

मौके पर बीजेपी पश्चिमी भाग के मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, बाल किशन यादव , गुलाबचंद पासवान, राजेश पोद्दार, पंकज कुमार, विजय दास, उपेंद्र चौधरी, गगन भूषण, उमाशंकर ठाकुर, श्याम कुमार पासवान, अर्जुन पासवान, रमन कुमार, उपेंद्र शर्मा, युगल किशोर शाह, भिखारी ततमा, वीरेंद्र कुमार शाह, परमानंद यादव, अरविंद मुखिया समिति भाजपा कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment