मुहर्रम को लेकर डीएम और एसपी के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

रंजित सुमन/मुरलीगंज,मधेपुरा/ मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा व एसपी राजेश कुमार के साथ तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह पर जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा माइकिंग के जरिए लोगों से शांतिपूर्ण आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई । थाना परिसर से प्रारंभ हुई फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए चिन्हित किए गए संवेदनशील जगहों का भी निरीक्षण किया गया । बताया गया कि पर्व को लेकर प्रशासन की सभी तैयारी पूरी हो गई है जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है अफवाह फैलाने वाले एवं असामाजिक तत्वों पर सादे लिबास में पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।

वह इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है, जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी .उन्होंने बताया कि संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा या व्यवधान उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

Comments (0)
Add Comment