जिउतिया के अवसर पर आयोजित हुआ मेला, पप्पू यादव ने किया उद्घाटन

शंकरपुर,मधेपुरा/जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने प्रखंड क्षेत्र के  हिरोलवा गांव में जिउतिया पर्व के अवसर पर आयोजित मेले का उद्धघाटन किया। इस दौरान राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं व उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पाग- फूल माला व शॉल से सम्मानित किया गया।

राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि इस दिन पाप और अनाचार के अंधकार को दूर करने के लिए नारायण ने धरती पर अवतार लिया था। इसलिए आज हमें श्रीहरि द्वारा दी गई शाश्वत शिक्षाओं और संदेशों को आत्मसात करने की यथेष्ट प्रयास करने का संकल्प लेने की जरूरत है। बाल गोपाल प्रदेश में सबके जीवन को उद्धार करें और सबका मंगल करें यही मेरी कामना है।

मौके पर  जाप नेता अमन रितेश, जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, अरूण कुमार अकेला, प्रदीप कुमार, जर्नादन यादव, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।

Comments (0)
Add Comment