शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च +2 विद्यालय कुमारखंड के प्रांगण में रविवार को मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कड़ाके ठंड में भी छात्र-छात्राएं और अभिभावक मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मधेपुरा एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शईद अंसारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह, ग्राम पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन विधिवत्त दीप प्रज्वलित कर किया। मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएम उमेश कुमार यादव ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं और अभिभावक और पंचायत के सम्मानित जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद थे। मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा बिहार सरकार की छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने 44 तरह योजनाओं को धरातल पर उतार कर छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं। विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गुणवत्ता बहाल करने के लिए लाभकारी योजना जैसे की छात्रवृत्ति पोशाक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका मेधावृत्ति योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप सहित अन्य प्रकार की योजनाएं इसमें शामिल है।

मौके पर एचएम उमेश प्रसाद यादव, अनिल कुमार, सुनीता देवी, कल्पना कुमारी, अरविंद कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, सरोज कुमार, मुखिया ललिता देवी, उप मुखिया सुनील कुमार यादव, आशुतोष कुमार, आलोक कुमार, सुमन कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्राए और ग्रामीण मौजूद।

Comments (0)
Add Comment