Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एक दिवसीय फुटबॉल मैच में टाउन क्लब मधेपुरा ने नेपाल को 1-0 से किया पराजित

E

- Sponsored -

बबलू कुमार/मधेपुरा/जिला मुख्यालय स्थित शिवनन्दन प्रसाद मंडल हाई स्कूल के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में मैच के आयोजक युवा समाजसेवी और स्वo दिनेश कुमार यादव उर्फ़ बैताल यादव के सुपुत्र प्रशांत भारत ने अपने पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय  फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया। इस रोमांचक मैच में टाउन क्लब मधेपुरा ने नेपाल को 1-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। 

इस मैच के उद्घाटन के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। शुरआत के हाफ में खेल की समाप्ति तक स्कोर 0-0 रहा फिर दूसरे हाफ में मधेपुरा के जिला पदाधिकारी  श्याम बिहारी मीणा स्वयं जर्सी पहन कर मधेपुरा के लिए खेलने मैदान में उतर गए। जिससे वहाँ उपस्थित सभी दर्शक काफ़ी रोमांचित हो उठे, दर्शकों के लिए यह एक अनमोल लम्हा था क्योकि दर्शक पहली बार किसी जिला पदाधिकारी को फुटबॉल के मैदान पर मधेपुरा की ओर से खेलते हुए देख रहे थे।

जिला पदाधिकारी के मैदान में आते ही मधेपुरा के फुटबॉल खिलाड़ियों में एक नयी ऊर्जा आ गई  और अंततः मधेपुरा की ओर से राकेश ने नेपाल के विरुद्ध बेहतरीन गोल दाग़ कर मधेपुरा को जीत का सेहरा पहनाया।

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं मंच पर राजेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ़ राजो बाबू(पूर्व मंत्री, बिहार सरकार), परमेश्वरी प्रसाद निराला(पूर्व विधायक ), डॉo विशाल कुमार बबलू(पूर्व मुख्य पार्षद, नगर परिषद, मधेपुरा), स्वेत कमल उर्फ़ बौआ जी(जिला फुटबॉल संघ, अध्यक्ष) कोच डॉo रामकृष्ण यादव, बबिता देवी, संतोष झा, ध्यानी यादव, इंद्रकांत चौधरी, विष्णुदेव मुखिया, राजेश कुमार राजू, संजय कुमार, दिलीप स्वर्णकार सहित जिला फुटबॉल संघ के सचिव अमीन्द्र कुमार अमर उर्फ़ मिथुन, कोषाध्यक्ष शुशांत बमबम, संयोजक श्री कृष्ण गोपाल थे।

कमेंट्री का कार्य आकाश यदुवंशी, विकाश कुमार पलटू और प्रिंस कुमार ने किया।रेफरी के रूप में दिनेश कुमार (गया),हर्षित आनंद(पूर्णिया),राजेश कुमार( पूर्णिया),राज कुमार टुडू(मधेपुरा) थे।

अंत में विजेता टीम मधेपुरा को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने और उपविजेता टीम नेपाल को राजेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ़ राजो बाबू ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं बेस्ट  22 नेपाल टीम के मनीष शंकर को स्वेत कमल उर्फ़ बौआ जी और डॉo विशाल कुमार बबलू ने संयुक्त रूप से  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य आयोजक प्रशांत भारत ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.