मधेपुरा/ आई.सी.डी.एस निदेशालय, बिहार, पटना के निदेशानुसार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मार्च माह में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवारा के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, पंचायती राज, कृषि, स्वच्छता, कल्याण, केयर इंडिया, वर्ल्ड विज़न के समन्वय से किया जाना है।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य श्री अन्न(मिलेट) जैसे- ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, चीना इत्यादि के स्वास्थ्य लाभों और कठोर जवलवायु परिस्थितियों में श्री अन्न(मिलेट) की खेती की उपयुकता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में पोषण रैली, प्रभात फेरी, हैंड वाशिंग, गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, माता समूह के साथ बैठक, बिहार दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई, पोषण बाटिका, दीवाल लेखन, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
वहीं जिला समन्वयक अंशु कुमारी द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित सभी गतिविधियों को संबंधित कार्यालय द्वारा जन- आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिये सभी संबंधित विभाग को आई.डी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दी गई है।