• Others
  • रिसर्च इनोवेशन में मधेपुरा के 2 विज्ञान शिक्षक बने इनोवेशन चैंपियन

    मधेपुरा प्रतिनिधि/भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था पुणे महाराष्ट्र द्वारा एंपायर इन इंडिया इन रिसर्च इन्नोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन कार्यक्रम के तहत मधेपुरा जिले से विज्ञान के 2 शिक्षक अमारी हाई स्कूल के सुनील कुमार और केशव कन्या उच्च विद्यालय मधेपुरा के पंकज कुमार ने इनोवेशन चैंपियन के रूप में 10 दिवसीय प्रशिक्षण पुणे में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि/भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था पुणे महाराष्ट्र द्वारा एंपायर इन इंडिया इन रिसर्च इन्नोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन कार्यक्रम के तहत मधेपुरा जिले से विज्ञान के 2 शिक्षक अमारी हाई स्कूल के सुनील कुमार और केशव कन्या उच्च विद्यालय मधेपुरा के पंकज कुमार ने इनोवेशन चैंपियन के रूप में 10 दिवसीय प्रशिक्षण पुणे में प्राप्त किया।

    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा विभाग पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार ने प्रशिक्षण की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए-नए अनुसंधान कार्य हो रहे हैं जिनसे बच्चों को अवगत कराना बहुत जरूरी है शिक्षण पद्धति में भी नवाचार हो रहा है जिनसे बच्चों को अवगत कराना बहुत जरूरी है। शिक्षण पद्धति में बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए कहानी, पजल गतिविधियों के द्वारा सरल सुगम तरीके से शिक्षण कार्य किए जाएं। दोनों इनोवेशन चैंपियन शिक्षक सुनील कुमार और पंकज कुमार ने सभी प्रशिक्षकों के प्रति अव्वल दर्ज का शिक्षण, कौशल, अनुशासन, समय प्रबंधन, जीवन के उच्च नैतिक मूल्यों व आदर्शों की व्यवहारिक शिक्षा देने के लिएप्रशिक्षण दिया गया।

    प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार और पंकज कुमार ने बताया कि अब जिला स्तर कैस्केड कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा । कम संसाधनों में भी बच्चों को विज्ञान विषय की गतिविधियों के द्वारा पढ़ाया जाए इस पर विशेष रूप से बल दिया जाएगा । दोनों इनोवेस्ट चैंपियन अपने अनुभव व विज्ञान शिक्षण कौशल को साझा कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को विज्ञान के प्रति अभिरुचि विकसित करने तथा उनमें वैज्ञानिक चेतना को जागृत करने की दिशा में कार्य करेंगे क्योंकि अब तक विज्ञान को केवल सैद्धांतिक रूप में बच्चों को सिखाया जाता था अब एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग करके बच्चों को विज्ञान सिखाया व समझाया जाएगा ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together