मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर कोडलाही वार्ड 6 में छापामारी कर मां को जान से मारने की नियत से मारपीट करने के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विशनपुर कोडलाही वार्ड 6 निवासी निकेत कुमार उर्फ मंगल कुमार अपनी मां सोनी देवी से गत 10 अगस्त को जमीन बेचकर रुपये देने की मांग कर रहा था।मां के द्वारा जमीन बेचकर अपने पुत्र को रुपये देने से इंकार करने पर आक्रोशित होकर पुत्र ने मां की हत्या करने की नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
मां सोनी देवी के आवेदन पर थाने में थाना कांड संख्या 24/2024 दर्ज किया गया था।मंगलवार की रात छापामारी कर आरोपित निकेत कुमार उर्फ मंगल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।बुधवार को गिरफ्तार आरोपित निकेत को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।