Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अस्पतालों में लग रही है भीड़, लू से निपटने के लिए अस्पताल में है सभी व्यवस्था

- Sponsored -

मोहन कुमार/मधेपुरा/ बदलते मौसम ने लोगों के स्वास्थ्य समस्या को बढ़ाना शुरु कर दिया है। सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट रही है ।चिकित्सक उन्हें सलाह दे रहे हैं और जरूरत के मुताबिक दवा भी लिख रहे है। 

सदर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ यश शर्मा ने बताया कि इस मौसम में बच्चों को ज्यादा बचाने की जरूरत है।बच्चो को पूरी आस्तीन के कपड़े पहना कर रखें बच्चों को मच्छरों से बचाएं ठंडी चीजों का सेवन न करने दें ।आइसक्रीम और शीतल पेय पदार्थ का सेवन न करने दें। बाहर का खाना व तली भुनी चीजों से बच्चों को दूर रखें ।कहा घर में व आसपास मच्छर को न पनपने दें सफाई का विशेष ध्यान रखें।

 

हिट वेव के मरीजों के बचाव के  लिए सदर अस्पताल  तैयार : सिविल सर्जन 

विज्ञापन

विज्ञापन

सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को बताया की बढ़ती तपिश में हीट वेव की संभावना अधिक बढ़ गयी है इसको देखते हुए सदर अस्पतालों में विशेष तैयारी की गयी है। मरीजों वाले वार्डों में गर्मी से निबटने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से खासा ख्याल रखा जा रहा है ।बताया कि सदर अस्पतालों में हीट वेव के लिए बेड को सुरक्षित रखा गया है ।इन बेडों पर कूलर एवं अन्य सुविधाएं लगाए गए हैं साथ ही साथ अस्पताल में हीट वेव के मरीजों की संभावना को देखते हुए  एक रूम को रिजर्व रखा गया है ताकि यहां हीट वेव के मरीजों को भर्ती किया जा सके ।इसके साथ ही सदर अस्पताल में कार्यरत सभी  डाक्टर व स्टाफ के टीम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

बताया सामान्य वार्डों में भी जरूरत के अनुसार गर्मी से निबटने के लिए तैयारी की गई है।उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त है इस मौसम में लू लगना स्वास्थ्य समस्या बन जाती है। लू से निबटने के लिए सही प्रबंध नहीं होने पर यह स्थिति गंभीर हो जाती और इससे जान को भी खतरा रहता है।

उन्हेंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जा रही हैं और सदर अस्पताल परिसर में आम लोग की जानकारियों के लिए जगह जगह पोस्टर चिपका दिए गए  हैं ताकि  लोग पढ़कर भी जान ले।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.