पूर्णिया/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वन को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को पांच दिवसीय बिहार राज्य के दौरे पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी यहां मुंगेर, कटिहार एवं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर आमजन से संवाद करेंगे तथा राष्ट्रहित एवं जनहित में संचालित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।पांच दिवसीय प्रवास के पहले दिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पूर्णिया जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
सबसे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के पूर्णिया जिले के सरसी चौक एवं बनमनखी विधानसभा के जानकी नगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्थानीय परंपराओं के अनुरूप आत्मीय स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका यह स्नेह एवं आशीर्वाद मुझे सकारात्मकता के साथ जनहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके बाद कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने यहां बनमनखी विधानसभा के प्रह्लाद भगत की नगरी धरहरा स्थित भगवान नरसिंह के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। धरहरा में ही कैलाश चौधरी ने पूर्णिया जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की कोर कमेटी बैठक कर आगामी रणनीति एवं कार्ययोजना पर चर्चा की और बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर विभिन्न जनहित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पूर्णिया जिले के रूपाली विधानसभा के वासुदेवपुर में विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी बैठक में सम्मिलित हुए। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई जनहित योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों से संवाद के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रहित एवं जनहित में संचालित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला गैस योजना, हर घर नल से जल योजना तथा दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत गांव के सामान्य गरीब, किसान एवं मजदूर के जीवन में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव आया है। यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी एवं जनकल्याणकारी विजन का परिणाम है।