मधेपुरा। लगता है जदयू में या तो सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है या जदयू के नेता अपने ही पार्टी के नेताओं को भूल जा रहे हैं। तभी तो पहले राजगीर के मलमास मेला में लगे बैनर/होर्डिंग में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की फोटो नहीं थी और अब जिला में आयोजित पोल खोल अभियान के लिए बने पोस्टर/बैनर में यहां के स्थानीय सांसद के साथ-साथ पूर्व मंत्री सह विधायक की फोटो भी गायब है। दरअसल जाति गणना का विरोध कर रही भाजपा के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड जिला और प्रखंड स्तर पर अभियान चला रहा है। पोल खोल अभियान के तहत पार्टी द्वारा मसाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाली जानी है। मुरलीगंज प्रखंड जनता दल यू इकाई ने 9 सितंबर को शाम 6 बजे पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकलने का समय निर्धारित किया है। इसके लिए बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर बनाए गए हैं।
हैरत की बात है कि बैनर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह, वित्त मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ-साथ जिलाध्यक्ष डॉ रमेश ऋषिदेव और मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की फोटो। बैनर में बिहारीगंज के जदयू विधायक निरंजन मेहता की तस्वीर भी मौजूद है लेकिन मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद दिनेशचंद्र यादव और पूर्व मंत्री सह विधायक और जदयू के वरिष्ठ कद्दावर नेता नरेंद्र नारायण यादव की फोटो बैनर से गायब है। ऐसे में जदयू के पार्टी पदाधिकारी, सक्रिय नेता और कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कई जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब विधायक निरंजन मेहता की फोटो बैनर/पोस्टर में हो सकती है तो सांसद दिनेश चंद यादव और पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की क्यों नहीं। प्रोटोकॉल के अलावे भी दोनों हर मामले में विधायक निरंजन मेहता से वरीय हैं। उनका कहना था कि संगठनात्मक चुनाव के बाद से ही पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खासकर मुरलीगंज प्रखंड का संगठनात्मक चुनाव विवादों में रहा था। उनका कहना था कि एक विधायक सांसद और पूर्व मंत्री के विरोधी रहे हैं। शायद यही वजह है कि उन दोनों की फोटो बैनर और पोस्टर से गायब है। अब देखना होगा कि जदयू का यह पोल खोल अभियान भाजपा के खिलाफ रहता है या खुद पार्टी के खिलाफ किया गया अभियान बन जाता है।
वहीं इस संबंध में जदयू जिला अध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव ने कहा कि पोस्टर पर मुख्यमंत्री के अलावा किन्ही का तस्वीर नहीं लगना है अगर लगा है तो पार्टी के स्थानीय सांसद विधायक का भी फोटो होना चाहिए इसको मैं दिखवाता हूं।