उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष लोक अभियोजक किये गए सम्मानित

👉बिहार सरकार के अभियोजन निदेशक प्रभुनाथ सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पूर्णिया ब्यूरो/बिहार सरकार के अभियोजन निदेशालय द्वारा हाजीपुर मेंआयोजित 11-13 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यशाला में सिविल कोर्ट पूर्णिया के विशेष लोक अभियोजक अरुण कुमार पासवान को अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अन्तर्गत वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार सरकार के अभियोजन निदेशक प्रभुनाथ सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

चौसा प्रखंड के फुलकिया टोला निवासी अरुण कुमार पासवान ने बताया कि विभिन्न कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं हत्याकांड के अभियुक्त को सजा, आजीवन कारावास आदि में उत्कृष्टता के लिए बिहार में दूसरे स्थान पर मेरे अभियोजन कार्य को सराहा गया है, इससे मुझे काफी ऊर्जा मिली है।श्री पासवान को दलित उत्थान के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस सराहनीय कार्य के लिए श्री पासवान को अधिवक्ता रामविलास पासवान, उत्तम कुमार, विद्याभूषण पासवान, मो मेराज अहमद, राजेन्द्र पासवान, विनोद राय, श्यामल किशोर यादव, नीरज मिश्रा, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, श्रवण कुमार पासवान, बी के पासवान, उत्तम पासवान, पुलकित पासवान, बिंदेश्वरी पासवान, प्रो शिव कुमार यादव, प्रो सुरेश प्रसाद साह, प्रो कौशल कुमार यादव, प्रो विजय गुप्ता, अम्बेडकर विचार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान, प्राचार्य डा दिवाकर प्रसाद आदि ने बधाई दिया है।

Comments (0)
Add Comment